JAC Class 10th Model Question Paper 2023 【 Download 】JAC 10th Modal paper 2023
JAC Class 10th Model Question Paper 2023:
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा 10 की परीक्षा 2023 के लिए
मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया है। छात्र हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान,
सामाजिक विज्ञान और संस्कृत के लिए कक्षा 10 के मॉडल पेपर PDF
में डाउनलोड कर सकते हैं और इसके साथ अभ्यास कर सकते हैं।
10th Model paper 2023 |
A pattern of examination:
कक्षा 10वीं की परीक्षा एक टर्म में ली जाएगी।
OMR शीट में ऑब्जेक्टिव तथा उत्तर पुस्तिका में सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे।
ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव 40-40 अंको की ली जाएगी तथा 20 अंको का आन्तरिक मुल्यांकन होगा।
ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव के सवाल पुरे सिलेबस से पूछे जायेंगे।
परीक्षा संशोधित नया सिलेबस के आधार पर आयोजित होगी।
छात्रों को उत्तीर्ण होने के लिए 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
यह संशोधित पाठ्यक्रम झारखंड के सभी स्कूलों में लागू होगा।
10वीं की परीक्षा फरवरी – मार्च 2023 में ली जाएगी।
परीक्षा OMR शीट और उत्तर पुस्तिकाओं पर ली जाएगी।
आंतरिक मूल्यांकन व प्रायोगिक परीक्षा स्कूल, कॉलेज के स्तर से ली जाएगी।
कक्षा 10वीं की परीक्षाओं के लिए पांच-पांच सेट मॉडल प्रशन पत्र JCERT द्वारा तैयार किया गया है ।
JCERT द्वारा परीक्षा के पूर्व ही मॉडल प्रश्न पत्र Jharkhand Academic Council को उपलब्ध करा दिया जाता है ।
JAC 10th Modal paper 2023
आप यहाँ से JAC की ऑफिशल वेबसाइट पर मॉडल प्रशन पत्र Download कर सकते है
हिन्दी के लिए Download करे |