Apple के शेयर प्राइस में बड़ी गिरावट, iPhone 16 सीरीज के Pro मॉडल्स की कम डिमांड का असर

कुछ एनालिस्ट्स ने कहा था कि पिछले सप्ताह लॉन्च की गई iPhone 16 सीरीज के Pro मॉडल्स की डिमांड अनुमान से कम रह सकती है। इसका बड़ा कारण कंपनी की ओर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स लाने में देरी है। इस सीरीज के iPhone 16 Plus के लिए कंपनी की डिमांड में पिछले आईफोन्स की तुलना में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है।

from RSS Feeds : RSS NEWS Feed - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/SgjEzbr